¡Sorpréndeme!

आनंद में जीने का एक सरल तरीका। Do This One Thing to Live Blissfully [Hindi Dub]

2020-07-22 1 Dailymotion

आनंद में जीने का एक सरल तरीका

जूही चावला ने सद्‌गुरु से पूछा कि ज़िन्दगी जीने का सबसे बढ़िया तारीख़ क्या है? हम क्या करें कि हम उस दिशा में बढ़ने लगें जहाँ हमें आनंद मिलेगा, ख़ुशी मिलेगी, जागरूकता मिलेगी और हम एक अच्छा conscious जीवन जीने लगेंगे?


एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।